प्रबन्धक संदेश

अजय प्रकाश यादव

प्रबन्धक

आज विश्व स्तर पर भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का डंका बज रहा है, ऐसे में शिक्षण संस्थाओं की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। इसमें एक तरफ तो वह संस्थाएँ है जो राष्ट्रहित में लगकर अनवरत संस्कारयुक्त शिक्षा देकर योग्यतम राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत-प्रोत नागरिक तैयार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी विद्यालय हैं जो केवल प्रमाण पत्र बांटने का कार्य कर रहे हैं।

हम ऐसे शिक्षा पद्धति का विकास करना चाहते है जिससे शिक्षार्थी केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहकर एक हुनर युक्त व्यक्ति बनकर समाज व राष्ट्र के लिए भी व्यापक सोच विकसित कर सके। ज्योति इण्टर कॉलेज विद्यार्थियों को केवल परीक्षाओं के लिए ही तैयार न कर वरन् इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में कुछ नवीन करने का प्रयास करता रहे, जिससे हमारे विद्यार्थी निर्धारित पाठ्यक्रम को पूर्ण कर इस तकनीकी व परिवर्तनशील युग में सफलता पूर्वक अपना कदम रख सकें।

ज्योति इण्टर कॉलेज ने सांस्कृतिक मूल्यों से परिपूर्ण ऐसे शैक्षिक परिसर की स्थापना किया है जिससे छात्र/छात्रा अपने बहुमुखी विकास के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कर सकें।

सभी अभिभावकों, शुभचिन्तकों, प्रबन्ध समिति के सदस्यों का सहयोग व सुझाव ही हमारा सम्बल है, जिसके बल पर यह संस्था ज्योति पब्लिक स्कूल से ज्योति इण्टर कालेज तक पहुँच चुकी है। आप सभी के सहयोग व सुझाव का निरन्तर आकांक्षी हूँ।

"यह सत्य है कि जीवित, जागृत एवं ज्वलंत समाज की रचना कल-कारखानों, बाँधों, ऊँची-ऊँची इमारतों, पुलों से नहीं बल्कि व्यक्ति निर्माण से होगी।"

ज्योति इण्टर कालेज निरन्तर ऐसे चरित्रवान व्यक्तित्व का निर्माण कर रहा है।